Whatsapp Hindi Messages, Quotes

हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई “अपनों से हो”

और…. जीतना तब आवश्यक हो जाता है जब लङाई “अपने आप से हो”

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है!

हम कोशिश भी ना करे. ये तो गलत बात है…

****************

इंसान के गुण
नमक की तरह होना चाहिये,

जो भोजन में रहता है
मगर दिखाई नहीं देता

और अगर ना हो तो
उसकी बहुत कमी महसूस होती है

****************

निभाएँ किस तरह रिश्ते, समझ में कुछ नहीं आता

किसी से दिल नहीं मिलता,
तो कोई दिल से नहीं मिलता..

****************

गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढती जा रही है !

जुबान में मीठास कम हो रही है,
शरीर मे शुगर बढती जा रही है !

Please follow and like us:
follow subscribe - Whatsapp Hindi Messages, Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *