जानते हैं , Sachin Tendulkar Biography in Hindi
Sachin Tendulkar का जन्म 24 April 1973 को बॉम्बे के निर्मल नर्सिंग होम दादर में हुआ था, राजापुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में| उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक प्रसिद्ध मराठी उपन्यासकार और कवि थे| सचिन का पूरा नाम Sachin Ramesh Tendulkar है|
उनकी मां रजनी बीमा उद्योग में काम करतीं थी। रमेश ने अपने पसंदीदा संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के बाद तेंदुलकर का नाम दिया।
सचिन के तीन बड़े भाई बहन हैं- दो भाई नितिन और अजीत, और बहन सविता। वे सचिन के पिता की पहली पत्नी थीं, जो कि उनके तीसरे बच्चे के जन्म के बाद ही चल बसीं।
Sachin का बचपन साहित्य सहवास सहकारी आवास सोसायटी (Sahitya Sahawas Cooperative Housing Society) मुंबई के बांद्रा में गुज़रा| उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा Sharadashram Vidyamandir से की और आगे की Kirti M. Doongursee College से|
क्रिकेट की शुरुआत-
सचिन जब 11 साल के थे तभी उन्होंने अपना carrier क्रिकेट के लिए शुरू कर दिया था और जब उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था उस समाय सचिन मात्र 16 वर्ष के थे|
और आज सचिन अपने क्रिकेट करियर में 100 सतक और 448 अर्ध सतक लगा चुके हैं, टेस्ट और वन डे मिलाकर, उन्होंने अब तक 200 टेस्ट मैच 463 वन डे मैच और 1 टी-20 मैच खेला है, इन तीनों फोर्मट्स में सचिन अबतक 34357 रन बना चुके हैं| उन्होंने अपना पहला मैच 15 Nov. 1989 को खेला था भारत के लिए पकिस्तान के खिलाफ|
SACHIN FAMILY



पत्नी– अंजली तेंदुलकर जन्म -10 November 1967,
सचिन ने 24 मई 1995 में अंजलि मेहता से शादी की, जो कि गुजरात से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं|
बेटी– सारा तेंदुलकर जन्म – 12 October 1997



बेटा– अर्जुन तेंदुलकर – जन्म- 24 September 1999
उनकी रूचि अपने पिता की तरह क्रिकेट में है और under -19 में सलेक्शन हुआ है|
SACHIN TENDULKAR CARRIER
First, पहला टेस्ट मैच- Nov 15, 1989 नेशनल स्टेडियम, कराची, पाकिस्तान में पकिस्तान के खिलाफ, जहाँ पर उन्होंने 24 बाल पर 15 रन 2 चोकों की मदद से बनाये थे और उन्हें वक़ार यूनुस ने आउट किआ था Besides that, उन्होंने एक ओवर भी कराया था जिसमे उन्होंने 10 रन दिए थे|
आखिरी टेस्ट मैच- Nov 14, 2013 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई वेस्ट इंडीज के खिलाफ, जहाँ उन्होंने 114 बॉल पर 74 रन 12 चोकों की मदद से बनाये थे| यहाँ पर सचिन कैच आउट हुए थे| इनका catch डेरेन सेमी ने पकड़ा था और बॉलर थे दिओ नारायण|
पहला वन डे मैच- Dec 18, 1989 जिन्नाह स्टेडियम, गुजरांवाला, पाकिस्तान, पाकिस्तान के खिलाफ| इस मैच में सचिन 2 बॉल खेलकर 0 पर ही आउट हो गए थे| वकार यूनुस ने आउट किआ था और वसीम अकरम ने catch लपका था|
आखिरी वन डे मैच- Mar 18, 2012 श्री बंगला स्टेडियम, ढाका, पाकिस्तान, पाकिस्तान के खिलाफ यहाँ सचिन ने 48 बॉल पर 52 रन 5 चोकों और 1 छक्के की मदद बनाये थे| यहाँ सचिन को सईद अजमल ने आउट किया था और युनुस खान ने catch लपका था|
पहला T-20 मैच- Dec 01, 2006, द वांडरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग, साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहाँ सचिन ने 12 बॉल पर 10 रन 2 चोकों की मदद से बनाये, चार्ल लेंगेबेल्द्थ द्वारा आउट किये गए थे|
आखिरी T-20 मैच- पहला T-20 मैच ही सचिन का आखिरी भी था| सचिन ने बस एक ही टी-20 मैच खेला है|
Indian Premier League
पहला IPL मैच- May 14, 2008, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जहाँ सचिन अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान थे और कप्तानी करते हुए उन्होंने उस मैच में 16 बॉल पर 12 रन 1 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाये थे| जोगिन्दर शर्मा ने सचिन को आउट किया था इस मैच में|
आखिरी IPL मैच- May 13, 2013 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, सन राइसर्स के खिलाफ| इस मैच में सचिन ने 31 बॉल पर 38 रन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाये थे After that, उसके बाद सचिन चोटिल होने के कारण आगे का खेल पूरा नहीं कर पाये|
SACHIN TENDULKAR AWARDS
सचिन ने अपनी खेल प्रतिभा के लिए कई सम्मान प्राप्त किये हैं जिनमें शामिल हैं-
- Arjun Award/अर्जुन अवार्ड- 1994 में अपने खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला|
- Rajiv Gandhi Khel Ratna Award/ राजीव गाँधी खेल रत्ना अवार्ड- 1997 भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान के रूप में|
- Padam Shree/पदम् श्री- 1999 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक के लिए|
- Padam Vibhushan/ पदम् विभूषण- 2008 में भारत के दुसरे सर्वोच्च नागरिक के लिए|
- 16 नवंबर 2013 को अपने अंतिम मैच के कुछ घंटों के बाद ही, प्रधान मंत्री कार्यालय से उन्हें भारत रत्न, भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने का निर्णय घोषित किया|
सचिन तेंदुलकर की अधिक जानकारी के बारे में आप गूगल पर विजिट कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं|
अगर आपको Sachin Tendulkar Biography in Hindi अच्छी लगी तो आगे और भी ऐसे रोचक blogs हिंदी में पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पढ़ें
It’s nice to see an article like this, that shows the writer thinks outside the box! You honestly made me think! TY-I hadn’t seen things this way otherwise. Gonna share this…