अनमोल सलाह- Unique Tips

Unique Tips

Table of Contents

Introduction- परिचय-

Unique Tips (अनमोल सलाह) कहानी है एक छोटे से किसान परिवार की जिसमें 2 लोग हैं एक आदमी उसकी पत्नी|ये परिवार एक छोटे गाँव में रहता था और गुज़ारा करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था|

 

तो किसान ने एक अच्छी नौकरी खोजने के लिए घर छोड़ने के बारे में सोचा और इससे पहले वह अपनी पत्नी के पास गया और बोला कि में काफी समय के लिए घर से बाहर जाऊंगा और हमेशा तुम्हारे लिए वफादार रहूँगा,

 

क्या तुम मुझे यही वचन दे सकती हो?

पत्नी ने भी भावुक होते हुए यही कहा| सुबह होते ही वह किसान घर से निकल गया और काफी दिन कि पैदल यात्रा के बाद एक शहर जा पहुंचा वहाँ उसे एक मजदूरी का काम मिल गया|

अगले ही दिन वह अपने मालिक के पास गया और बोला कि मेरी सारी कमाई अपने पास रखें जब तक वह अपने घर वापस जाने को तैयार न हो जाये,

मालिक ने उसकी बात मानते हुए हां कह दिया और 20 साल काम करने के बाद आखिर वह समय आ गया जब उसे वापस घर लौटना था,
वह अपने मालिक के पास गया और बोला साहब मेरा वह पैसा दे दिया जाये जो मैंने अब तक कमाया है, तो मालिक ने हाँ करते हुए बोला कि तुमने बहुत मेहनत कि है और बहुत सारा पैसा कमाया है पर मैं

तुम्हें कुछ Unique Tips देना चाहता हूँ, लेकिन एक तरफ तुम्हारी 20 साल की कमाई है और एक तरफ मेरी दी गयी सलाह,

·अगर तुम्हें पैसे चाहिए तो मैं अपनी सलाह नहीं दूँगा|

·और सलाह चाहिए तो पैसे नहीं दूँगा, अब तुम ठीक प्रकार से सोच लो कि तुम्हें क्या चाहिए?

एक दिन के बाद किसान वापस अपने मालिक के पास आया और बोला मुझे आपकी अनमोल सलाह- Unique Tips  चाहिए पैसे नहीं, फिर मालिक ने उसे तीन सलाह दीं|

Unique Tips

1. अपनी जिंदगी में कभी कोई शॉर्टकट (shortcut) मत अपनाना, क्यों कि जब छोटे रास्ते

 अनजाने हों तो जिंदगी में परेशानी देते हैं|

2. जिज्ञासा के प्रति कभी भी ज्यादा उत्तेजित मत होना क्यों कि यह बुराई की ओर घातक हो सकता है|

(किसी भी चीज़ के बारे में पहले से ही सोच लेना, अपने सोचा कुछ और मिला कुछ और, ये आपको बुराई की ओर ले जाता है)

3. कभी भी कोई निर्णय गुस्सा और जल्दबाजी में मत लेना, क्यों कि जब तक आप पश्चाताप करते हैं तब तक बहुत देर हो जाती है| 




ये तीन सलाह देने के बाद मालिक ने उसे 3 रोटी (bread loaves- जो कि गोल और मोटी होती है आकर में) दीं, और कहा दो तुम्हारे रास्ते के लिए और आखिरी घर पहुँचने पर खाना|
अपने घर की बापसी-


तो, 20 साल कि मेहनत के बाद किसान अपने रास्ते चल दिया और पैदल यात्रा के दूसरे दिन एक राहगीर मिला उसने पुछा कि भाई कहाँ जा रहे हो,

तो किसान ने बोला कि में अपने गाँव बापस जा रहा हूँ और मुझे अभी 15 दिन का सफ़र और तय करना है, तभी राहगीर बोला कि में तुम्हे एक छोटा रास्ता (shortcut) बता सकता हूँ वहाँ से तुम्हारे घर जाने के लिए सिर्फ 5 दिन लगेंगे,
तभी किसान को अपने मालिक की Unique Tips याद आई और उसने छोटा रास्ता जानने से इनकार कर दिया और आगे बढ़ गया,
रात के समय एक भयानक सी आवाज़-

कुछ दिनों के चलने के बाद वह एक गाँव जा पहुंचा और वह उसे एक झोंपड़ी दिखी, और उसने झोंपड़ी के मालिक से अनुमति लेने के बाद आराम किया

तभी रात के समय एक भयानक सी आवाज़ आयी और वह उठ खड़ा हुआ और दरवाजे कि ओर भागा तभी उसे अपने मालिक की दूसरी सलाह याद आयी, और वापस से आराम करने लगा,


सुबह होते ही झोंपड़ी मालिक ने किसान से पुछा कि तुमने रात को वो भयानक आवाज़ सुनी थी क्या, किसान ने कहा हाँ सुनी थी, झोंपड़ी मालिक बोला तो क्या तुम्हे जरा सी भी जिज्ञासा नहीं हुई जानने की कि बाहर क्या हुआ है, किसान बोला नहीं|

 

तभी झोंपड़ी मालिक ने बताया कि तुम पहले ऐसे व्यक्ति हो जो यह से जीवित बापस जा रहे हो,

क्यों कि पड़ोस में एक पागल आदमी रहता है वो रात में ऐसे ही चीखता है और जो भी उसके पास जाता है

वो उसे मार कर खाड़ी में फेक देता है| ये कहानी सुनने के बाद किसान ने उससे अनुमति मांगी जाने की और वहाँ से निकल लिया|




घर पहुँचने के बाद-
काफी दिनों की मेहनत के बाद वह अपने घर पहुँचा, रात का समय था खिड़की से रौशनी आ रही थी और बहार से वह परछाई देख सकता था,
 उसने देखा कि उसकी पत्नी घर में अकेली नहीं है कोई आदमी भी है, यह देखते ही किसान पूरी तरह से टूट गया और सोचा कि वह उन दोनों को अभी मार दे,
तभी उसे अपने मालिक की दी गयी तीसरी सलाह याद आयी और निर्णय किया कि रात भर वह कहीं बाहर सोयेगा और जाकर सो गया, सुबह होते ही उसने देखा कि उसका जो रात का गुस्सा था वह नहीं रहा और उसने सोचा कि अब वह अपनी पत्नी को नहीं मारेगा|
वह बापस अपनी मजदूरी के लिए चला जायेगा पर इससे पहले में अपनी पत्नी से मिलूँगा
और बताऊंगा कि मैं तुम्हारे लिए हमेशा बफादार रहा पर तुम नहीं|
अब, किसान अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया तभी, उसकी पत्नी बहार आयी,
और उसे देखते ही भावुक हो गयी और गले लगा लिया,
किसान ने उसे हटाते हुए कहा तुमने मुझे धोखा दिया है और मई तुम्हारे लिए हमेशा बफादार रहा ,
ये सुनते ही पत्नी के होश उड़ और कहा मई तुम्हें कैसे धोखा दे सकती हूँ,
मैं तो 20 सालों से तुम्हारा ही इंतज़ार कर रही हूँ|





तभी किसान ने पूछा कि कल रात में तुम्हारे साथ जो आदमी था वह कौन है?
उसकी पत्नी बोली, वह हमारा बेटा है!
यह सुनते ही किसान ने अपनी पत्नी से माफ़ी माँगी|  

कुछ ही देर में भोजन करते समय उसे तीसरी रोटी कि याद आयी, जैसे ही उसने पहला टुकड़ा तोड़ा बैसे ही उसने देखा कि इसके अन्दर पैसे हैं,

यह उसकी 20 साल कि मेहनत कि कमाई थी जो कि मालिक ने बिन बताये उसे दी थी,

यह देखते ही उसने भगवान को धन्यवाद कहा और पूरा परिवार बड़े ही प्रेम से साथ में रहने लगा|





अगर आप को यह कहानी और इसके द्वारा दी गयी सलाह पसंद आयी है, तो comment, share करने के साथ-साथ आप अपनी email id से इस ब्लॉग को follow भी कर सकते हैं और ऐसी ही नयी-नयी कहानी का आनंद ले सकते हैं जिससे आपको प्रेरणा मिले|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *