IAF Wing Commander Pilot Abhinandan Varthaman Arrested by Pakistan Army- जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 भी क्रैश हो गया। इसे उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे।
पाकिस्तान की तरफ से अभिनंदन के दो वीडियो जारी किए गए। एक वीडियो में भीड़ उनके साथ मारपीट कर रही है।
दूसरे वीडियो में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है और वे सवालों के जवाब दे रहे हैं।
कैसे हुआ ये हादसा?Abhinandan Varthaman
आज सुबह पाकिस्तानी एयर फाॅर्स ने भारत पर हमला करने की कोशिश की और जब भारतीय वायु सेना को जैसे
ही पता चल तभी उन्होंने पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया और डटकर सामना किया|
पर जैसे ही भारतीय विमान बापस आ रहा था तभी विमान किसी तरह से क्रेश हो गया और
उसमे आग लग गयी और इसी बात को पाकिस्तान बोल रहा है चीख चीख कर की ये विमान
पाकिस्तानी वायु सेना ने मार गिराया है|
1- इस हादसे मैं भारत के वायु सेना चालक शहीद हो गए और दुसरे चालक को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में लिया है|
2- पाकिस्तान ने कब्जे मैं लिए गए भारतीय जवान के 2 वीडियोस भेजे हैं,
- पहले विडियो मैं हमारे जवान को बेरहमी से कुछ लोगों ने हथापायी की है| (ऊपर फोटो देखें)
- दुसरे विडियो में पाकिस्तान फाॅर्स के जवानों ने उनके हाथ बंदकर, आँख बंद कर कर उनसे कुछ सवाल किये हैं|
Abhinandan Varthaman Family



जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायुसेना का MI- 17 चॉपर बडगाम में क्रैश, दो पायलट शहीद
पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक देखें
कब, कैसे और कहाँ हुई सर्जिकल स्ट्राइक