आज हम बात कर रहे हैं Young Entrepreneurs in India (Hindi में) जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही करिश्मा करके दिखाया और अपने परिवार के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया तो आप यहाँ देख सकते हैं Successful Entrepreneurs in India
1- Ritesh Agarwal
Born जन्म: 16 November 1993 (age 26 years), Bishama Katek (Odisha) Nationality नागरिकता: Indian Net worth कुल मूल्य:$365 million Education शिक्षा: Indian School of Business and Finance Residence निवास: Gurugram Organization founded व्यवसाय: Oyo Rooms के मालिक (OYO का नाम है own your own)
ओडिशा का एक 26 साल का लड़का पूरे भारत पर राज किये हुए है और आज इनका नाम Young Entrepreneurs in India की लिस्ट में सबसे विख्यात नाम है| भारत India ही नहीं बल्कि आधे चाइना China में भी oyo का राज है|
सिलसिला ये है कि 13 साल की उम्र में ही इन्होंने घूमना शुरू कर दिया क्यों कि पढाई में ज्यादा मन नहीं लगता था, लन्दन London की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया पर वही- मन वहां भी नहीं लगा|
पर इन्होंने एक शब्द सुना था entrepreneur एन्त्रेप्रेनेउर नाम सुना और तय कर लिया कि अब तो यही बनना है और निकल पड़े अपना सपना पूरा करने- क्या करते थे?
entrepreneurship का कही भी सेमिनार चल रहा हो, कहीं भी बिज़नस meeting चल रही हो ये उसे ज्वाइन करते थे|
सबसे पहली बात- 8 साल की उम्र से ही coding कोडिंग शुरू कर दी थी (कोडिंग का ज्ञान था)|
17 साल की उम्र में ही ये (data and consumer behavior) को समझने लगे थे कि क्या कैसे करना है और लोगों को क्या चाहिए|
2012 में oravel stays private limited नाम कि एक कंपनी खोली|
2013 में Gurugram गुरुग्राम के एक 11 कमरे वाले होटल से की अपनी OYO की शुरुआत|
2- Trishneet Arora
Bornजन्म: 2 November 1993 (age 26) Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: $500 million Educationशिक्षा: 7th सातवी (8th में 2 पेपर ना देने के कारण फ़ैल हो गए) Residenceनिवास: Ludhiana, Punjab, India लुधियाना, पंजाब Organization foundedव्यवसाय: TAC Security Solutions
26 साल के त्रिशनीत अरोड़ा एक लेखक (writer) और TAC Security Solutions के Founder and CEO हैं, TAC Security एक साइबर सिक्यूरिटी प्रोटेक्शन (cyber security protection) कंपनी है जिसके द्वारा ये बड़ी बड़ी कम्पनीज को data and साइबर प्रोटेक्शन देते हैं|
जैसे (Customers/Clients) – Reliance Industries, Central Bureau of Investigation, Punjab Police (India) and Gujarat Police etc.
What is Cyber Security Protection साइबर सुरक्षा क्या है?
साइबर सुरक्षा या सूचना प्रौद्योगिकी (technology security ) सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा से उनके हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, या इलेक्ट्रॉनिक डेटा की चोरी या क्षति के साथ-साथ उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विघटन (disruption) या गलत व्यवहार से सुरक्षा है|
2017 में, अरोड़ा को जीक्यू मैगज़ीन (GQ Magazine) द्वारा 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों में सूचीबद्ध किया गया था,
जबकि 25 अगस्त, 2017 को सांता फ़े, न्यू मैक्सिको (Santa Fe, New Mexico) के मेयर द्वारा “त्रिशनीत अरोरा दिवस” घोषित किया गया था।
उन्हें एंजेल निवेशक विजय केडिया (Angel Investor Vijay Kedia) और आईबीएम (IBM) के पूर्व वीपी (VP), विलियम जी से समर्थन प्राप्त हुआ।
3-King Siddharth
Bornजन्म: 1990 Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: NA Educationशिक्षा: 10th Residenceनिवास: Baddi, Himachal Pradesh बद्दी, हिमाचल प्रदेश Organization foundedव्यवसाय: Designer, Entrepreneur and Speaker
सिद्धार्थ एक बहुत ही कुशल entrepreneur हैं, सिद्धार्थ famous हैं अपनी कुशल designs के लिए और अपनी speeches के लिए जो कि वो ज्यादातर अलग- अलग जगहों पर जा कर करते हैं-
इनका मानना है कि जो rules and regulation समाज ने बनाये हैंउन्हीं पर मत चलो|
जो आपका मन हो – जो करने में आपको आनंद और संतुष्टि मिलती हो वो करो|
10 वीं कक्षा में उन्होंने फ्रेंड्ज़ (Friendz) नामक एक ऑनलाइन पत्रिका (magazine) शुरू की, जिसके द्वारा एक ही जगह पर सभी समान विचारधारा वाले लोगों को लाने का प्रयास था।
वर्ष 2010 में विश्व के 25 युवा उद्यमियों की लिस्ट में इनका चयन किया गया था और इसे एक पुस्तक के माध्यम से भी बताया गया था।
4- Sreelakshmi Suresh
Bornजन्म: 5 February 1998 (age 21) Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Current Projects: http://www.stateofkerala.in/, http://www.treeseeds.co.in/, http://www.angelsinternational.org/, http://www.keralalawyer.com/ Educationशिक्षा: Bachelor’s Degree (Business Management) Residenceनिवास: Kozhikode, Kerala, India Organization foundedव्यवसाय: TinyLogo, eDesign (World’s Youngest Web Designer)
बड़ी ख़ुशी होती है जब नाम आता है भारत की बेटियों का, अगर भारत के नोजवान आगे हैं तो बेटियां भी किसी से कम नहीं है Sreelakshmi youngest entrepreneur in India में से एक हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में ही CEO की उपाधि ले ली|
श्रीलक्ष्मी ने अब तक कई नेशनल और इंटर नेशनल अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है|
श्रीलक्ष्मी ने भारत भर के प्रसिद्ध संस्थानों और संगठनों के लिए 100 से अधिक वेबसाइट विकसित की हैं|
3 साल की उम्र से ही कंप्यूटर चलने लगी थीं|
अपनी 6 की उम्र में ही इन्होंने पहली website डिजाईन की|
5- Tilak Mehta- Very young entrepreneur in India
Bornजन्म: 2005 (14 yrs.) Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: 100 Cr. (approx) Educationशिक्षा: 8th Residenceनिवास: Mumbai Organization foundedव्यवसाय: Papers N Parcels Parents- काजल मेहता – विशाल मेहता
मुंबई के तिलक मेहता नाम के एक छोटे से बच्चे ने महज 13 साल की उम्र में कंपनी खोली- कंपनी का नाम है Papers N Parcels जिसने एक छोटे दिग्गज का नाम Young Entrepreneurs in India की लिस्ट में दर्ज कराया है|
जानते है इनकी कहानी कैसे हुई शुरुआत- एक दिन ये अपने uncle के यह गए और अपनी कुछ किताबें वहीँ पर भूल गए जब घर आये तो याद आया पर लेने न जा सके क्यों कि तिलक के घर से उनके uncle का घर दूर था और अपने पापा से भी न कह सके क्यों कि वो office से आये थे और थके हुए भी थे|
तिलक सोच रहे थे काश कोई ऐसी सर्विस होती जो एक ही दिन में delivery करती|
तभी उनके दिमाग में एक तेज़ कूरियर सर्विस का विचार आया, और अपनी बिल्डिंग में एक डब्बे वाले को देखा और सोचा कि ये लोग एक ही दिन में तय समय तक अपनी सर्विस देते हैं|
तो क्यों न डब्बे के साथ साथ दूसरी जरुरत की चीज़ें भी उसी location पर पहुंचा दें जैसे जरुरी कागजाद और जरूरी किताबें आदि|
अपने पिताजी को जब पूरी जानकारी बताई तो उन्होंने भी साथ दिया और 4 महीने तक इसका ट्रायल करते रहे एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से|
आज 1000 से भी ज्यादा orders मिलते हैं और पार्सल का अधिकतम भार 3 किलो है|
6- Advait Thakur
It is my honour to announce that I support the Interact District 3012 for 'Adult Literacy'.
Make yourself a part of a noble cause and a voice for change by supporting this campaign!@Rotary @RotaryIndia @rotaract @ridayumnahmed#adultliteracy #rotaryinternational #District3012 pic.twitter.com/DjVtWGZjTb
— Advait Thakur (@advaitthakurr) October 1, 2019
Bornजन्म: Feb 17, 2003 Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: in Cr. Educationशिक्षा: 10th Residenceनिवास: Mumbai Organization foundedव्यवसाय: Founder & CEO of Apex Infosys India, Computer programmer, IoT Parents- Dr. Chetana Patil- Ravindra Thakur
अद्वैत ठाकुर जिन्होंने सबसे पहले लगभग 12 साल की उम्र में एक quiz application बनायी बच्चों के लिए जिससे वो खेल भी सकें और कुछ सीख भी सकें और उन्होंने इसी एप्लीकेशन को google को सबमिट किया पर google ने इस app को 4 बार reject किया और फिर बाद में पांचवीं बार accept कर लिया|
9 साल कि उम्र में ही अपनी पहली website को डिजाईन कर लिया था|
इसके बाद Advait Thakur बढ़ते ही चले गए और अपना नाम success stories of entrepreneurs in India में शुमार कराया|
AdvaitGoogle के साथ AI, Languages और API के लिए काम करते हैं|
इसके बाद उन्होंने भारत में एपेक्स इंफोसिस (Apex Infosys India) नामक कंपनी शुरू की|
अभी उनकी company वेब होस्टिंग (Website Hosting Services) और Domain Name Registration
और जब वो 9 साल के थे तब से ही वो अपनी website और उसकी designing खुद से ही करते थे|
7- Shravan and Sanjay Kumaran
Bornजन्म: 1999- 2001
Sanjay and Shravan Kumaran
Nationalityनागरिकता: Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: Cr. Educationशिक्षा: 6th & 8th Residenceनिवास: CHENNAI Organization foundedव्यवसाय: GoDimensions
ये कहानी है दो भाईओं की जिन्होंने 12 और 10 साल की उम्र में ही CEO का पद ले लिया और आज youngest entrepreneurs की list में आते हैं| ये youngest upcoming entrepreneurs of India हैं|
बचपन में इन्हें games खेलने का बहुत ही शौक था जैसे आम बच्चों को होता है तभी इनके पिताजी ने कहा कि इन्हें खेलने की बजाय यह सोचो कि इसे बनाया कैसे जाता है|
Steve Jobs and Bill Gates दोनों भाईओं के आदर्श हैं- जिनसे ये प्रभावित हैं|
भारत में सबसे कम उम्र के मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर्स हैं दोनों भाई|
अब तक इनकी application को लाखों में लोग download कर चुके हैं|
GoDimensions नाम के पीछे दो मतलब हैं,1- पहले 3 अक्षर में GOD (भगवान) बनता है और 2- एक भाई Go से नाम रखना चाहता था और दूसरा Dimension तो दोनों को मिक्स कर दिया|
8- Nitesh yadav Age उम्र: 15 साल Nationalityनागरिकता:Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: NA Educationशिक्षा: 10th (और आगे चल+ रही है) Residenceनिवास: अलवर, राजस्थान Organization foundedव्यवसाय: (Exam Mitra, Techsicon) Android Developer, Programmer, Coder
Nitesh राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं, और आज वो एक application developer और entrepreneur हैं| 13 साल की उम्र में पानी पहली app बनायी|
बचपन से ही कंप्यूटर चलाना, गेम खेलना उनका शौक था और वो 7-8 घंटे अपने कंप्यूटर पर ही बिताते थे| नितेश जब 9th class में थे तभी उन्हें लगा की उन्हें भी कुछ करना चाहिये और उन्होंने अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से जानकारी लेना शुरू की|
उन्होंने अपने आप ही Google और Youtube की मदद से कोडिंग और प्रोग्रामिंग सीखी|
उनका कहना है कि जब वो स्कूल जाते तो ज्यादातर class बंक करके कंप्यूटर लैब में बैठ कर प्रोग्रामिंग करना सीखते थे|
Kisan Guru और Exam Mitra जैसी विख्यात application बना चुके हैं|
Google Company की तरफ से भी इनके लिए मिलने के लिए सन्देश आया और Gurugram के Google Office गए|
अब तक 20 से भी ज्यादा app बना चुके हैं और Artificial Intelligence और Machine Running का काम सीख और कर रहे हैं|
Main Motive भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को आगे ले जाना है|
9- Rohit Kashyap
Age उम्र: 18 साल
Rohit Kashyap
Nationalityनागरिकता:Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: NA Educationशिक्षा: 10th (और आगे चल रही है) Residenceनिवास: बिहार Organization foundedव्यवसाय: Maytree School of Entrepreneurship, FoodCubo
Rohit Kashyap सच में ही एक अदभुत Young Entrepreneurs in India में से एक हैं| ये कहानी शुरू होती है इनके दोस्तों के साथ से जिनके बोर्ड परीक्षा आने वाली थी और वो बहुत ही चिंतित थे तो उन्होंने Rohit को बोला कि वो उनकी कुछ मदद करें|
उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला स्टार्टअप शुरू किया|
हाल ही में उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र (field of entrepreneurship) में अपने काम के लिए आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया।
रोहित Quora पर भी लाखों लोगों के पूछे गए सवालों जा जवाब देते हैं|
10- Suhas Gopinath a Successful Young Entrepreneur in India
Born जन्म: 4 November 1986 (Entrepreneur- 14 years) (CEO at the age of 17) Nationalityनागरिकता:Indian भारतीय Net worthकुल मूल्य: Cr. Educationशिक्षा: 12th Residenceनिवास: Bangalore Organization foundedव्यवसाय: Globals Inc
जानते हैं सुहास कहानी– इनका का जन्म बंगलोर में हुआ और इनके पिताजी Indian Army में scientist थे, इसी के चलते इनकी स्कूल की पढाई Bangalore के Air Force School से हुई और वहाँ इनके कुछ बड़े घर के बच्चों से दोस्ती हुई|
कई बार जब इनके दोस्त कंप्यूटर के बारे में बात करते तो इनका भी मन होता कि में भी कंप्यूटर चलाऊं क्यों कि उस समय इनके पास कंप्यूटर नहीं था और शयद उस समय खरीदने में असमर्थ थे|
तो उन्के घर के पास एक cyber cafe हुआ करता था और वो ज्वाइन किया, उस समय उनको 15 Rs. मिलते थे, कम पैसे होने के कारण वो रोज इन्टरनेट सर्फिंग नहीं कर सकते थे|
उनके दिमाग में पहला idea आया- कि यह cafe 1 बजे से 4 बजे तक बंद रहता है तो क्यों न इस टाइम में खोलूं इसे, और जब यह बात मालिक को बताई तो वह राज़ी हो गया|
इनका प्रस्ताव ये था कि cafe में आने वाले हर व्यक्ति का ध्यान ये रखेगे उस समय तक और इसके बदले में इन्हें इन्टरनेट सर्फिंग करने दी जाये|
उस समय सुहास सिर्फ 12 साल के थे और इन्टरनेट चलने का बहुत ही शौक था|
यही काम करते- करते cafe मालिक से web designing के बारे में पुछा और सीखा|
13 साल की उम्र में ही सुहास freelance portal पर रजिस्टर हो गए और उन्हें एक website designing का आर्डर भी मिला पर पहला आर्डर होने के कारण free में करना पड़ा|
और फिर दूसरी website बनाने के लिए उस समय में 100$ का ऑफर आया और उसे इन्होंने ठुकरा दिया क्यों कि इन्हें अपनी company खोलनी थी|
भारतीय media ने Suhas को Bill gates of India का ख़िताब दिया है क्यों कि वो बिल गेट्स से भुत ही ज्यादा प्रभावित हैं|
आज उनकी कंपनी दुनियां के कई देशों में है और Limca book of records में इनका नाम सबसे कम उम्र में CEO बनने के लिए दर्ज है|
उन्हें World Economic Forum के द्वारा 2008-2009 के लिए “यंग ग्लोबल लीडर” घोषित किया गया था|
ये थे हमारे Top 10 Young Indian Entrepreneurs in India