पुलवामा आतंकी हमला

Pulwama Atanki Hamla- Jammu & Kashmir

पुलवामा आतंकी हमला, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, भारत के 40 जवान शहीद| पुलिस का कहना है कि इस हमले की साजिस में सबसे बड़ा हाथ “आदिल अहमद डार” का है|




कहाँ हुआ आतंकी हमला?

  • जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में यह हमला 14-02-2019 को 03:30 पर हुआ हुआ|

यह आतंकी हमला कैसे हुआ?

जम्मू से रवाना होकर CRPF (Central Reserve Police Force) का काफिला निकला और 20km दूर अवंतीपुरा हाईवे

पर जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी ने स्कॉर्पियो कार से सीआरपीएफ के काफिले में से एक बस में टक्कर मार दी,

जिसमें करीब 42 जवान शहीद हो गए| इस कार में 350 किलो IED (Improvised Explosive Device) विस्फोटक रखा गया था.

IED Device Picture:

ied device photoied




  • 2500 जवानों का काफिला 43 अलग-अलग बसों से जा रहा था|
  • आदिल अहमद डार ही था वह आतंकी, जिसने CRPF के काफिले पर हमले को अंजाम दिया|

 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है|

 

  • कुछ समय पहले हुए “उरी हमले” के बाद ये सबसे बड़ा हमला बतया जा रहा है|
  • जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने यह हमला करवाया|

“पुलवामा आतंकी हमला” के बारे में  अभी तक की खबर|



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *