Pervez Musharraf News in Hindi | Pervez Musharraf Death Date

Pervez Musharraf sentenced to Death

 

Pervez Musharraf News in Hindi – हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf  को देश द्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई,

Pervez Musharraf news in hindi

कौन है परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf)?

सबसे पहले देखा जाए तो परवेज मुशर्रफ एक पाकिस्तानी नागरिक हैं – जबकि इनका जन्म भारत की राजधानी (capital) Delhi के दरियागंज अगस्त 11, 1943 को हुआ और विभाजन के बाद इनका परिवार पाकिस्तान के करांची  में जाकर रहने लगा और तब से वहीँ हैं|

परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा क्यों दी गयी?

  • संविधान को निलंबित करने के लिए और 
  • देश में आपातकाल लगाने के लिए 
  • 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराए गए थे मुशर्रफ

आपको इस  Hindi News में एक महत्वपूर्ण बता दें कि Pervez Musharraf पाकिस्तान में मृत्युदंड पाने वाले पहले सैन्य शासक हैं 

जानते हैं Pervez Musharraf की पूरी news Hindi में- 

1- पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने  1999 में मौजूदा सरकार (उस समय नवाज़ शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे) का तख्ता पलट कर दिया और खुद सरकार की कमान संभाल ली, इसी को लेकर मुशर्रफ पर देशद्रोह का केस दर्ज हो गया था|

2- मुशर्रफ के खिलाफ 2007 Nov, 3 को इमरजेंसी लागू करने के लिए और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के लिए भी मामला दर्ज किया गया था| (मुशर्रफ ने संविधान ख़त्म करके सुप्रीम कोर्ट के judges को नजरबन्द करा दिया था).

यही कुछ चलते आ रहे पुराने मामलों की कार्यवाही करते – करते मंगलवार 17 Dec. 2019, को पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई|

  • इस आरोप की सुनवाई पेशावर High court के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अगुआई वाली 3 सदस्यी पीठ कर रही थी|
  • 3 सदस्यों की पीठ में से फैसला 2-1 की सहमती से सुनाया गया है|

आतंकी संगठन नहीं है लश्कर: परवेज मुशर्रफ

आजकल परवेज मुशर्रफ कहाँ हैं?

संगीन राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया| अब पता नहीं तबियत असल में बिगड़ी है या चंगुल से भागने का तरीका है|

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *