KEY OF SUCCESS

Key of Success

Key of Success

आज कल हर एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सब कुछ प्राप्त करना चाहता है, सब चाहते हैं कि उनके पास Key of Success हो,
अच्छा घर, गाड़ी और हर वह सुख सुविधा हो|
जससे वे अपनी जिंदगी को सरल और सुखमय बना सकें और यह सोचना भी बिलकुल सही है और करना भी चाहिए क्यों कि हर व्यक्ति सफलता की कुंजी प्राप्त कर सकता है|

सफलता की कुंजी कैसे प्राप्त कर सकते  है?

सफलता का अर्थ है किसी भी एक लक्ष्य को समझते हुए आगे बढ़ना, उसके लिए सही सोच के साथ आगे काम करना, सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आपका लक्ष्य पता होना चाहिए और अगर नहीं पता है तो सोचिये अपने लक्ष्य के बारे में कि आप किस चीज़ में निपुण हैं उसी को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक कदम आगे बढ़ाएं,
क्यों कि आपसे ज्यादा अच्छी तरह से आपको कोई दूसरा नहीं समझ सकता, तो अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए हर उस कला और हुनर का प्रयोग करें जो आपसे अच्छी तरह कोई और नहीं कर सकता, आप अपने आप को उस चीज़ का मास्टर समझिये, यह सोचने से आपको प्रेरणा (self motivation) मिलेगी आगे काम करने के लिए|

अपने हुनर को पहचानें/know your talent

अपने हुनर को पहचानना बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी व्यक्ति के लिए क्यों कि 80% लोग यहाँ पर असफल हो जाते हैं ऐसे कि, आजकल व्यक्ति दूसरे सफल लोगों को देखकर ज्यादा प्रभावित होता है और उसी के जैसे काम करने कि धारणा मन में बना लेता है
और अपने काम कि ओर से ध्यान हटने लागता है,
क्यों कि वह सोचता है कि जो काम सफल व्यक्ति कर रहा है वही काम उसे भी करना चाहिए परन्तु वह यह नहीं जानता कि जो सफल व्यक्ति है उसे कितना समय लगा वह तक पहुँचने के लिए और उसके पास क्या ज्ञान था| उसके व्यवसाय के प्रति| बिना सोचे समझे किसी भी चीज़ कि तरफ आकर्षित होना लाभ कि जगह हानि ही पहुचता है और आपको आपके लक्ष्य से दूर करता है|

अपने आप से झूट ना बोलें/Don’t lie to yourself

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो करना तो बहुत कुछ चाहते हैं पर कर नहीं पाते| ये वो व्यक्ति हैं जो अपने आप से झूठ बोलते है कि मेरे पास ये चीज़ नहीं है, वो चीज़ नहीं है,
अगर मेरे पास वो सुविधा होती तो मैं कुछ कर सकता था, अगर Key of Success (सफलता की कुंजी) का इतिहास उठा कर देखा जाये तो सबसे सफल व्यक्ति वही बने जिनके पास कुछ नहीं था सिवाय उनकी सोच के|
Important: – इंसान का मन बहुत ही चंचल होता है और पल भर में बदल जाता है, तो जब आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हों तब अपनी बुद्धि का प्रयोग करें, मन को बुद्धि पर हाबी न होने दें|
उदाहरण(कुछ शब्दों में)-
एडविन सी बरनेस (Edwin c Barnes), जिन्होंने महान एडिसन (Thomas Alva Edison)
का व्यापार सहयोगी बनने के लिए सोचा था उस समय उनके पास सफ़र करने के लिए किराया भी नहीं था तो वह एक माल गाडी से सफ़र करके पहुंचे थे, और बाद में अपने लक्ष्य को भी बखूबी प्राप्त किया, जो सोचा था|

How to Increase Self Confidence – Read stories in Hindi

** अगर आपको इस आर्टिकल से थोड़ी भी प्रेरणा मिली है तो इस आर्टिकल को शेयर करें और कमेंट करके अपना सुझाव दें|

धन्यवाद!!

 

1 thought on “Key of Success”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *