How to Earn Money from Facebook Page in Hindi
बहुत से लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि Facebook से पैसे कैसे कमाए जाएं How to Earn Money from Facebook Page in Hindi पर वे लोग इसे पूरा करने में असमर्थ रहते हैं क्यों कि
Facebook से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले चाहिए आपका धैर्य (patience) क्यों कि अगर पैसे आसानी से और
एक पल सोचने मात्र से ही कमाया जा सकता तो आज कोई पैसे के लिए परेशान न होता|
तो चलिए जानते हैं How To Earn Money from Facebook Page – जी हाँ, फेस पेज से पैसा कैसे कमाते हैं इसकी पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी|
Facebook Page के बारे में जानने से पहले हमें जानना पड़ेगा कि Facebook क्या है कैसे काम करता है और इसमें क्या क्या नया कर सकते हैं|
अगर आज के समय में बात Facebook का नाम जानने के लिए की जाए तो थोडा अजीब लगेगा क्यों कि आज Facebook को लगभग 15 साल हो गए लांच हुए और इसका short नाम भी है FB और लोग भी FB का ही ज्यादा use करते हैं|
Facebook चलाना सबको आता है फोटो upload करना आता है लोगों और अपने दोस्तों से बातें भी कर लेते हैं, post में लोगों को टैग भी कर लेते हैं पर हर किसी को यह नहीं पता कि Facebook से पैसा भी कम लेते हैं और जिन्हें पता है उन्हें यह नहीं पता कि सही मायने में Facebook से पैसा कैसे कमाएं|
Facebook क्या है कैसे काम करता है
यह एक Social Media Application है जिससे आप घर बैठे internet की मदद से socially किसी से भी जुड़ सकते हैं- सम्पर्क रख सकते हैं, Facebook पर आप अपना free में account बना सकते हैं और रजिस्टर (Register) कर सकते हैं|
Facebook के द्वारा हम किसी से बात कर सकते हैं फेसबुक मैसेंजर द्वारा, pictures और videos share कर सकते हैं, कोई भी news और अन्य जानकारी भी दे सकते हैं|
Facebook एक ऐसी book है जिसमें आप किसी भी इंसान का face देख सकते हैं (अगर उस व्यक्ति का फेसबुक पर अकाउंट है और उसने अपनी फोटो लगा रखी हो) और साथ ही साथ उससे जुडी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं उनकी प्रोफाइल पर जाकर|
ये तो हुई फेसबुक के बारे में छोटी सी बात- ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए google पर search करें –
Facebook Account Create करें
1- सबसे पहले आप अपना फेसबुक पर account बनायें- Register करें, Register करने के लिए आपको अपना नाम, email या फ़ोन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ D.O.B और आपके द्वारा चुना हुआ पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी|



2- Signup करने के बाद आपको बनाना है अपने लिए Facebook Page और इसे बनाने से पहले सबसे ख़ास और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना होगा वो यह है कि अपने page का नाम बहुत ही सोच समझकर रखें, जो लोगों को पसंद भी आये और आसानी से याद भी रह जाए|
Facebook Page बनायें
3- Account (create) बनाने के बाद आप अपने लिए (page create) page बना सकते हैं, left hand साइड
में pages में जाकर Create a Page पर क्लिक करके अपने लिए page बनाएं|
4- Page बनाने के बाद सबसे पहले अपने कंटेंट के बारे में सोचना है कि जो हमने page बनाया है
उसके हिसाब से हमारा कंटेंट ठीक है या नहीं|
5- अपने page से related, content, images, videos बनाएं, और images और videos का FB post size के according ही रखें|
6- एक दिन में आपको रोज अपने page पर लॉग इन करना है और रोज ही पोस्ट करना है|
7- यदि आप एक दिन में 3-5 पोस्ट करते हैं तो आपका page search results में जल्दी ही show करेगा
और जो भी पोस्ट या कंटेंट डालें, उसमे “#” का use करें|
8- इतना सब करने के बाद आपके page पर कुछ organic search आएगा और बाकी का आपको लोगों को अपने आप approach करना पड़ेगा, उन्हें page like की request send करके (notification या messenger के द्वारा)
अब आप सोच रहें होंगे कि ये सब करने से पैसा कैसे कम सकते हैं, पर आपको ऐसा ही करना पड़ेगा क्यों कि ऐसा करने से आपका page famous होगा और page likes बढेंगे|
Some Methods to Earn Money from Facebook Page
1- पहला और सबसे अच्छा तरीका, पेज पर कंटेंट की videos upload कर के आप money earn कर सकते हैं|
- पर इतना आसान नहीं हैं कि आपने पेज बनाया विडियो डाली और दूसरे दिन पैसा आ गया, इसके लिए कुछ
conditions हैं Facebook की अगर आपका पेज वो सारी conditions पूरा करता है तो FB Ads से आप पैसा
कमा सकते हैं| ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखिये|
2- Facebook Content- इसमें आपको बढ़िया सा कंटेंट या पोस्ट लिख कर FB page पर पोस्ट करना है और
इसी कंटेंट के बीच में facebook अपने ads दिखायेगा और उसी से आपका revenue generate होगा|
- ये आप तभी कर सकते हैं जब आपका page कुछ terms and conditions पूरा करता हो,
तभी आपके page पर Instant Articles करके एक option दिखेगा अन्यथा नहीं दिखेगा|
- Facebook content या Instant Articles के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ये विडियो देखें|
3- Sponsored Post-
जब आपका page famous हो जाता है, likes, followers ज्यादा हो जाते हैं, तब लोग आपको अपने आप से ही
approach करते हैं उनकी business, product या कोई अन्य services promote करने के लिए और इसी के
जरिये आप उनसे एक पोस्ट करने का पैस ले सकते हैं|
4- Affiliate Marketing- इसमें आप अपना फेन page पर अपने affiliate agency से लिंक ले कर पेस्ट करें और
प्रोडक्ट्स को अपने Facebook page पर promote करें|
-
-
-
- अगर आप Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते तो
आपको youtube या google पर इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी
- अगर आप Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते तो
-
- Amazon, Flipkart and MakeMyTrip की तरह और भी कंपनी affiliate बनने की सुविधा देती हैं|
-
-
5- Page Sale- आप अपना page सेल भी कर सकते हैं, मार्केट में कई companies या individual हैं जो कि
अच्छी fan following वाले page को खरीदते हैं, इस तरीके से भी आप Facebook से money earn कर सकते हैं|
दोस्तो यहाँ पर ये जानकारी समाप्त होती है अगर आपको “How to Earn Money from Facebook Page in Hindi”
blog की जानकारी अच्छी लगी हो तो दोबारा इस blog पर जानकारी लेने आते रहें|
New Tools for Facebook and Instagram
Manage Your Time on Fb & Insta

