HARDIK PANDYA BIOGRAPHY IN HINDI

Hardik Pandya Biography in Hindi

आज हम बात करने जा रहे हैं Hardik Pandya Biography in Hindi के बारे में, Hardik Pandya जिसने अपने नाम से दुनियां भर में सुर्खियाँ बटोरी हैं साथ ही साथ टीम में  एक अच्छी जगह भी बनायी है|

जानेगे (0) जीरो से हीरो बनने की कहानी, ऊंचायिओं को छूने की पीछे की मेहनत, अगर बात की जाए  भारत के किसी

भी खिलाडी की तो हर एक खिलाड़ी अपनी जी तोड़ मेहनत के बलबूते से भारतीय टीम मैं शामिल हुआ है

और अपनी जगह और पहचान बनायी है|

जानते हैं Hardik Pandya की Biography के बारे मैं विस्तार से-

Hardik Pandya

अगर सिर्फ हार्दिक की बात की जाये तो ये मौज- मस्ती के साथ- साथ  किंग साइज़ जीवन जीते हैं, भारतीय टीम में एक आल राउंडर

की भूमिका निभाते हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं साथ ही साथ एक तेज़ गेंदबाज़ भी हैं|

सबकी नजर इनपर 2015 के IPL मैच में पड़ी जब हार्दिक ने मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 गेंदों पर नाबाद 61 रन्स बनाये|

Hardik Pandya का जन्म स्थान, परिवार और पढाई-

हार्दिक का पूरा नाम- हार्दिक हिमांशु पंड्या (Hardik Himanshu Pandya)

जन्म- 11 October 1993 (25 years)

पिता का नाम- हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya)

माता का नाम- नलिनी पंड्या (Nalini Pandya)

भाई का नाम- क्रुनाल पंड्या (krunal pandya)

hardik pandya family

अगर हार्दिक पंड्या की घरेलु व्यवस्था की शुरू से बात की जाये तो, उनका परिवार पहले चोर्यासी (सूरत), गुजरात

में रहता था, वहीँ उनके पिता हिमांशु पंड्या कार फाइनेंस का बिज़नस करते थे|

पर तभी उन्होंने देखा की उनके बच्चों की रूचि क्रिकेट मैं है, तो उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए

खुद को किसी अन्य शहर में जा बसने की सोचा जहाँ उनके बच्चों को क्रिकेट की अच्छी ट्रेनिंग मिल सके,

जहाँ से उनका भविष्य बने|




और चोर्यासी से वो गोरवा, वडोदरा के एक किराये के मकान में रहने लगे, वही हार्दिक की माँ घर संभालती थी|

वडोदरा जाकर उनके पिता ने दोनों भाइयों का दाखिला किरण मोरे (पूरा नाम- किरण शंकर मोरे) क्रिकेट अकैडमी में कराया|

यहाँ से असली सफ़र शुरू हुआ,

Domestic career of Hardik Pandya – हार्दिक पंड्या का घरेलू क्रिकेट-

  • पंड्या 2013 से बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे, उन्होंने बड़ौदा में 2013-14 सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती, इस ट्राफी को जीतने में हार्दिक की अहम् भूमिका रही|

 

  • हार्दिक पंड्या की  अच्छी ले ताल देख कर उनका चयन आईपीएल मैं हुआ  और वो सत्र 2015 में मुंबई इंडियन्स टीम में शामिल हुए|

 

International career of Hardik Pandya – हार्दिक पंड्या का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट-

27 January 2016 से 22 साल की उम्र में पंड्या ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना यह करियर 20-20 मैच सीरीज से शुरू किया|

 

पहला एक दिवसीय मैच 16 October 2016 को (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला) में New Zealand के खिलाफ हार्दिक ने भारतीय टीम के साथ अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला|

अपने पहले मैच में उन्होंने 32 गेंदों मैं 36 रन्स बनाये थे और इनके पहले मैच की खास बात- की इन्होने इमाद वसीम  के ओवर में लगातार 3 छक्के लगाये थे| 

पहला टी-20 मैच Jul 26, 2017 को अपना पहला T-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Adelaide Oval मैदान में  खेला पर इस मैच में उनकी batting करने की बारी नही आई पर इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए|

  • अपने इस पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 ओवर में 6 वाइड(wide) गेंदें डालीं थी|

पहला टेस्ट मैच– Jul 26, 2017 को हार्दिक पंड्या ने श्री लंका के खिलाफ Galle International Stadium में अपना पहला टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 49 गेंदों पर 50 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे और गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 1 विकेट लिया|

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की बरी नहीं आयी और गेंदबाज़ी में 7 ओवर डाले पर कोई सफलता नहीं मिली|

hardik IPL imagehardik IPL team image

पहला आईपीएल मैच– Apr 19, 2015 को हार्दिक ने आईपीएल में शिरकत की मुंबई इंडियन्स टीम की तरफ से रॉयल चैलेंजर बंगलोर के खिलाफ, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलोर में|

इस मैच मैं हार्दिक की बल्लेबाज़ी का नंबर अंत में आया फिर भी 6 गेंदों में 16 रन 2 चोकों की मदद से बनाये|

और गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 37 रन देकर २ विकेट भी चटकाए|



हार्दिक पंड्या के बारे में कुछ खास बातें- 
  • हार्दिक ने अपनी पढाई सिर्फ नवमीं (9th) तक MK High School से की है|
  • क्रिकेट में रूचि होने के कारण हार्दिक ने अपनी पढाई छोर दी|
  • हार्दिक पंड्या ने 18 साल की उम्र तक स्लो गेंदबाजी की है, जब उन्होंने देखा की तेज़ गेंबाज़ी उससे ज्यादा अच्छी है तो उन्होंने इसी पर ध्यान दिया|
  • हार्दिक पंड्या को राज्य की आयु वर्ग टीम से उनके रवैये की बजह (attitude)से निकाल दिया गया था|
  • अपने पहले IPL मैच में 8 गेंदों पर 21 रन बनाये थे उसके बाद ही सचिन ने उन्हें बोला की उनका चयन जल्द ही भारतीय टीम में होगा|
  • आईपीएल के इस मैच के 1 साल बाद ही उनका चयन भारतीय टीम में हुआ|
  • ताज़ा खबर  आजकल हार्दिक अपने  विवादित वयान के कारण सुर्ख़ियों में बने हुए हैं| (Koffee with karan) टीवी शो में बोला था|

koffee with karan hardik and kl rahulkoffee with karan hardik and kl rahul



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *