Tips for New Business

Tips for New Business

Tips for New Business

अगर आप अपना New Business शुरू करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्यवसाय के बारे में विचार करना होगा कि जो व्यवसाय आप करने जा रहे हैं वो आप के लिए सही है या नहीं और अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसमें क्याक्या आपको लगाना और लाना होगा, इसके लिए आगे पढिए Tips for New Business.

Tips for new business

 

  • व्यवसाय की सबसे महत्वपूर्ण बातें:  Important things for New Business

1.आपका प्रोडक्ट क्या है?

2.आप इसे कहाँ से लाओगे?

3.प्रोडक्ट की जरुरत कितनी है?

4.आप इसे किसे बेचोगे और कैसे?

5.उसके प्रति लोगों की गहनता(interest) कितनी है?

6.प्रोडक्ट का दर (price/rate) कितना है?

 

 

 

इन सब चीज़ों को जानने के लिए आप क्या करें?

 

-> विचार विमर्श करें और उसके लिए एक अच्छी योजना बनाएं-

  • आप अपने मित्रों से अपने उत्पाद(product) के बारे में सलाह ले सकते हैं या फिर अपने आस पास रह रहे लोगों से साधारण पूछें यदि ये उत्पाद जाये तो कैसा रहेगा, इसे हम अंग्रेजी भाषा में Environmental Scanning कहते हैं| यह सबसे अच्छा तरीका है एक अच्छा product चुनने के लिए|

truetales

  •  उसके बाद अपने New Business के उद्देश्य को निर्धारित करें ताकि आप अपने द्वारा निर्धारित किये गये उद्देश्य के अनुसार अपने Business को आगे ले जा सकते हैं या नहीं|

इसके बाद आपको अपनी जमा पूँजी देखनी होगी कि आपके पास कितना पैसा है इस काम को शुरू करने के लिए| पूँजी जमा करना बहुत ही महत्त्वपूर्ण कार्य है किसी भी व्यवसाय को चलाने के लिए|

money.jpg

 

  •  अब निर्धारित कीजिये कि आप अपने उत्पादन के लिए कच्चा माल/उत्पाद (raw material/product ) कहाँ से लायेंगे,

बेहतर होगा की आप कच्चे माल/उत्पाद (raw material) की आपूर्ति के सस्ते और नियमित स्रोतों की पहचान करें और अपना व्यवसाय (new business) शुरू करें|

आगे पढ़ें- Negative Effects क्या होते हैं 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *