Rajouri Nowshera News

Rajouri Nowshera News: Major Chitresh Bisht Shaheed

Rajouri Nowshera News, jammu kashmir में rajouri के  nowshera border

पर Army Major chitres bist एक बोम्ब को defuse करते हुए शहीद हुए|

पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुआ एक और बड़ा धमाका, आर्मी “मेजर चित्रेश बिष्ट”  शहीद

२ दिन पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले से अभी भारतीय उभर भी नहीं पाए थे की वही एक दूसरा बड़ा धमाका

देखने को मिल गया बताया जा रहा है की अतंकवादियों ने आईईडी नामक बम प्लांट किये हुए थे, जिनमें

से आखिरी बम को डिफ्यूज करते वक़्त आर्मी मेजर ऑफिसर हुए शहीद|



Major Chitresh Bisht
Major Chitresh Bisht

 

जानें मेजर चित्रेश बिष्ट के बारे में :-

मेजर चित्रेश बिष्ट उत्तराखंड, देहरादून नेहरु कॉलोनी के रहने वाले थे। मेजर चित्रेश २१ जीआर (21- GR) में तैनात थे।

चित्रेश के पिताजी उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे| जो दो साल पहले रिटायर हुए थे|

बताया जा रहा है की मेजर चित्रेश अगले माह मार्च में विवाह के बंधन में बंधने वाले थे|

खबरों के मुताबिक,




चित्रेश ३ फरवरी को ही छुट्टी से ड्यूटी पर गए थे| इससे पहले चित्रेश मऊ में ट्रेनिंग के लिए गए थे|

कहाँ और कब हुआ धमाका ?

  • सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है  यह धमाका 16 फरबरी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी

से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर धमाका हुआ है|

दूसरा आईईडी डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट|

राजौरी के नौशेरा सेक्टर में बम डिस्पोजल टीम तैनात की गयी थी, उस टीम का नेतृत्व मेजर चित्रेश बिष्ट कर रहे थे|

बताया गया है कि आतंकियों ने यहाँ आईईडी बम प्लांट किये हुए थे,  मेजर चित्रेश ने एक आईईडी को डिफ्यूज करने

में सफलता पा ली थी| इसके बाद जब मेजर दूसरे आईईडी को डिफ्यूज कर रहे  थे तो वह डिवाइस ऐक्टिवेट हो गई,

डिवाइस के ऐक्टिवेट होते ही धमाका हो गया, जिसमे मेजर चित्रेश  गंभीर रूप से घायल हुए और शहीद हो गए|

जाने पहले कब हुआ इस सेक्टर में आईईडी बम धमाका: Rajouri Nowshera News




अन्य सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है की जनवरी, 11 में भी यहाँ आईईडी धमाका हो चुका है, इस धमाके

में एक आर्मी ऑफिसर और मेजर शहीद हुए थे|

शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को हमारा शत शत नमन!



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *