New Tools for Facebook and Instagram

New Tools for Facebook and Instagram |Manage Your Time on Fb & Insta

क्या है Facebook और Instagram की नयी जानकारी?

जी हाँ, यह जानकारी आपके लिए है और उन सब भाई-बहनों के लिए जो कि अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त Facebook और Instagram पर खर्चते हैं| इसके लिए आये हैं New Tools for Facebook and Instagram जिसकी मदद से आप अपना कीमती वक्त बचा सकते हैं|

आजकल हर व्यक्ति अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त social media पर बिताता है तो उसे control करने के लिए कुछ tools हैं जिनकी मदद से आप अपनी social media कि गतिविधियों को timer लगा कर control कर सकते हैं और बापस से अपना जरुरी काम कर सकते हैं|

New Tools for Facebook and Instagram मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं-

इस नयी update के अनुसार- ये नए tools विशेषज्ञों और संगठनों की राय के अनुसार बनाये गये हैं, जिससे आपके स्वास्थ्य, शिक्षा और मानसिक तनाव पर ज्यादा असर ना पड़े|

  • कई बार हमने देखा है कि, हम अपना जरुरी काम कर रहे हैं पर कुछ ही देर बाद अगर social media से कोई notification आते ही हमारा सारा ध्यान भंग हो जाता है और हम अपने काम से भटक जाते हैं,
  • जो बच्चे पढाई करते हैं वो बीच में ही social media उसे करते हैं और  उन्हें समय का पता ही नहीं चलता,
  • ज्यादा social media या Facebook और Instagram चलाने से आपके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है फिर चाहे वो आपका सर दर्द हो या आँखों में दर्द|

इन्हीं कुछ चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ये tools बनाये गये हैं| इससे लोग अपना सकारात्मक और प्रेरणादायक समय ही Facebook और Instagram पर खर्च करेंगे|Tool की सहायता से लोग इन platforms पर ज्यादा समय खर्च किये जाने पर नियंत्रण रख सकेगें|

कौन से हैं वो New Tools for Facebook and Instag ram- 

अब जानते हैं कि आप कौन से tool में जाकर सेटिंग कर सकते हैं| ये कोई स्पेशल या कोई अलग tool नहीं है जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा, यह feature आपके Facebook या Instagram अकाउंट से ही हो जायेगा|

“Facebook” के लिए आपको “settings” में जाना होगा उसके बाद ऊपर की तरफ आपको “Your Time on Facebook” दिखेगा उसपर click करने के बाद ही आपके सामने एक dashboard खुल जायेगा उसपर time दिखायेगा कि आपने अपने फ़ोन में कितने समय तक अपनी application को यूज़ किया है|

“Instagram” के लिए भी आपको “settings” में जान होगा उसे बाद “Your Activity” पर click करना होगा,  फिर Facebook जैसा ही एक Dashboard यहाँ भी खुल जायेगा,

 

new-tools-to-manage-your-time

Dashboard की मदद से आप  आप किसी भी “bar” पर click करके अपने पूरे दिन का समय देख सकते हैं, और वहीँ से अपना daily reminder set कर सकते हैं कि आप अपना कितना समय इस application को देना चाहते हैं|वहीँ से आप इस reminder को हटा भी सकते हैं|

इसके साथ साथ आप “Notification settings” में भी जा सकते और वहां से आप अपनें Notifications को Mute भी कर सकते हैं उतने समय तक जब तक आप चाहते हैं और उसके बाद इसे भी हटा सकते हैं| इसके लिए आपको “Mute Push Notifications” पर जाना होगा|

Facebook Updation-

Facebook और Instagram committee समय – समय पर ऐसे features अपने portal में जोडती रहती है जिससे users को हर तरह की  आसानी रहे|

सन 2017 Facebook team की  तरफ से इसी के बारे में  खबर आयी थी कि वो ऐसे कुछ उपकरणों का निर्माण कर रही  है जैसे- अनहि कुछ दिन पहले ही videos का option add किया है जिसे आप सिर्फ videos को ही देख सकते हैं|

साथ ही साथ security के लिए भी अकी नए options भी add किये हैं जैसे- Two step verification security, mobile number add करना आदि|

आगे और भी ब्लोग्स पढ़ें हिंदी में

*New Tools for Facebook and Instagram का अभी डेमो हुआ है और दिया गया चित्र भी डेमो performance से ही लिया गया है, यह features कुछ ही दिन में add होने वाले हैं|

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को Like and Follow करें नीचे notification bell से subscribe करके|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *