Latest Surgical Strike by India in Hindi

Latest Surgical Strike by India in Hindi

भारतीय वायुसेना ने की पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक

आज की विशेष खबर, Latest Surgical Strike by India in Hindi, IAF (Indian Air Force) ने पाकिस्तान के Balakot: भारत में Surgical Strike 2 पर जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर मारा|

जैसा कि हम सभी को पता है की 14 फरवरी को भारत के पुलवामा में, पाकिस्तान आतंकियों द्वारा बड़ा हमला किया गया था| जिस हमले में हमारे देश की सेना के कई जवान शहीद हुए थे|

जिसका बदला भारतीय सेना को लेना जरुरी था| इस बड़े हमले के बाद हमारे देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने भारत के लोगो को ये आश्वाशन दिलाया था कि इसका बदला भारतीय सेना जल्दी ही लेगी|

और जैसा कि आप सभी जानते हैं पुलवामा हमला 14 फरवरी को किया गया था, और आज 26 फरवरी को इसका बदला ले लिया गया है|

देखा जाये तो भारत ने पाक से अपना बदला लेने का जो आश्वासन भारत के लोगो को दिया था, वह भारत की

सेना ने 12 दिन में पूरा करके दिखा दिया है| अब जब प्रधानमंत्री ने कहा था, तो ये तो होना ही था|



जानें कैसे किया भारत ने पाक पर हमला :Latest Surgical Strike by India in Hindi

भारत ने पाक पर विमानों की सहायता से हमला किया है| पुलवामा हमले का गुनहगार जैश – ए – मोहम्मद है|

जिस पर भारत ने कड़ी कार्यवाई कर उसे करारा जवाब दिया है|

  • भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात 3:50 से 4:05 तक पाक पर हमला किया|
  • 12 मिराज विमानों ने १५ मिनट में 1000 किलोग्राम बम बरसाए|
  • मंगलवार रात 3:50 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने 80 किलोमीटर तक अन्दर जाकर पाक की सीमा पे हमला किया
  • जैश और लश्कर के आतंकी ठिकानों  को नष्ट कर दिया गया है|
  • 1971 के बाद पहली बार इंडियन एयरफोर्स ने पार की LOC.

Latest Surgical Strike by India in Hindi

जानिए कब और कहाँ कितने बजे हुई स्ट्राइक (Surgical Strike):

इंडियन आर्मी की ये पहली बड़ी एयर स्ट्राइक है, जिसमें कि मात्र 19 मिनट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है|

आइए नज़र डालते हैं कब और कहाँ – कहाँ  हमला किया गया|

  • बालाकोट – 3:45 से 3:53 
  • मुज़फ्फराबाद – 3:48 से 3:55 
  • चकोटी – 3:58 से 4:04 

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार 26 फरवरी  को सुबह 3:30 बजे से स्ट्राइक शुरू की गयी थी|

जिसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं| इस हमले में जैश के सभी आतंकी ठिकानो को पूरी तरह

से नष्ट कर दिया गया है| बता दें की 1999 में कारगिल युद्ध में मिराज-2000 विमानों को बड़े स्तर

पर इस्तेमाल लिया गया था| उसके बाद मिराज ने किसी भी युद्ध में भाग नहीं लिया था और अब

पाकिस्तान में 80 किलोमीटर तक घुसकर न सिर्फ सफलतापूर्वक स्ट्राइक को अंजाम दिया,

बल्कि सुरक्षित वापस भी लौट आये|



ये थी Latest Surgical Strike by India in Hindi की खबर|

आगे पढ़ें-

Surgical Strike 2| Images and Videos

Features of Rafale Fighter Plane

जानें भारतीय वायु सेना को क्यों पढ़ी राफेल विमान की जरुरत? 

Pulwama Shaheed Jawan’s Name List



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *