FREE GUEST POST SITES

Hindi Guest Post Sites| Best Hindi Blog for guest post?

Hindi Guest Post Sites की मदद से backlink कैसे बनाएं

क्या आप Hindi Guest Post Sites देख रहे हैं अपना blog पोस्ट करने के लिए, तो आप सही जगह हैं| आप हमारे blog true tales पर Hindi में guest post आकर सकते हैं वो भी बिलकुल free.

Guest Post क्या है?

सबसे पहले ये समझें कि Guest Post क्या है और ये हम किस लिए करते हैं– 

अगर कोई एक व्यक्ति, दुसरे व्यक्ति के लिए एक post/article लिखता है जो कि दुसरे व्यक्ति की दी हुई category से मिलता हो और वह (दूसरा व्यक्ति) इसे अपने blog/website पर post/publish करता है तो यह बन जाती है आपकी guest post.

 

Guest Blogging/Guest Post क्यों करते हैं?

  • ज्यादातर Guest Posting का use Backlinks बनाने के लिए किया जाता है|
  • Website का traffic और visitors बढ़ने के लिए|
  • अपनी website की पहचान बढ़ाने के लिए|
  • Site की Authority और Genuinity increase करने के लिए|

FREE GUEST POST SITES

Hindi Guest Post Sites पर Backlinks कैसे बनाएं?

 

आज कल अगर आप Hindi Guest Post Sites करके भी google में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सी websites ऐसी मिल जाएँगी जहाँ पर आप गेस्ट पोस्ट पोस्ट कर सकते हैं, पर आजकल कुछ websites free में accept करतीं हैं पोस्ट को और कुछ paid (पैसे लेकर)|

इसमें आपको दूसरे blog/website की terms and conditions पढ़नी होंगी और उसी के अनुसार एक अच्छी सी पोस्ट लिखकर भेजनी होगी जो कि वह व्यक्ति अपनी website पर publish करेगा और इससे आपको आपकी site के लिए backlink भी मिलेगा और traffic भी, अगर आपकी लिखी हुई पोस्ट visitors को पसंद आती है|

इस site पर Hindi Guest Post कैसे करें?

 

इस site पर Hindi में Guest Post करने के लिए सबसे पहले आप हमारे site के homepage पर जाएँ और वहाँ पर कतेगोरिएस के according posts पढ़ें और analyse करें कि पोस्ट कैसे लिखी गयी है, आप भी उसी प्रकार से लिखने की कोशिश करें|

  • Blog Post कम से कम 600- 700 शब्दों (word count) में हो|
  • कहीं से copy किया हुआ कंटेंट नहीं होना चाहिए|
  • पोस्ट हमारी किसी category से मैच करना चाहिए|
  • पोस्ट Hindi में ही लिखा होना चाहिए, समझने के लिए () में English का भी प्रयोग कर सकते हैं|
  • ज्यादा कठिन Hindi भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए|
  • अपनी Blog Post में गलतियों का विशेष ध्यान रखें|
  • Blog Post में images का प्रयोग होना चाहिए|
  • Blog पूरा होने पर आप इसे [email protected] पर मेल कर सकते हैं|
  • Content publish करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान 

अगर आपको कोई भी चीज़ समझने में परेशानी आ रही हैं तो आप हमें डायरेक्ट mail भी कर सकते हैं हमारे दिए गए mail id पर|

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *