8 Golden Rules for Businessmen

8 Golden Rules for Businessmen

अगर आप अपना बिज़नस शुरू करने जा रहे हैं तो ये 8 Golden Rules for Businessmen

तो आपको जानना ही चाहिए,

“आप किसी भी बिज़नस को स्टार्ट करते हैं तो उसके लिए कुछ rules भी होते हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना ही चाहिए”

जिससे आपको बिज़नस में सफलता प्राप्त हो सके|

क्यों कि, आप भी जानते हैं कि उचित नियमों के बिना कोई भी बिज़नस आजतक बढ़ा नहीं है ज्यादातर नीचे




ही गया है और आपका बिज़नस जब नीचे जाता है तो ज्यादा समय भी नहीं लागता नीचे जाने में|

इसी को देखते हुए कुछ रूल्स बनाये हैं जो हैं 8 Golden Rules for Businessmen ये मदद करेंगे आपको अपना बिज़नस बढ़ने में|

 

1- सबसे पहले रणनीति बनाएं

सबसे पहले अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनायें और रोज उसे देखें कि आप कहाँ तक पहुंचे और धीरे धीरे कदम बढ़ाते जाएँ|अगर आप अपने लिए कोई लक्ष्य नहीं तैयार करेंगे तो शायद आपका मन भी न करे उत्सुकता से उसके लिए काम करने के लिए|




बस एक बात अपने मन में बैठा लें कि आपको अपने बिज़नस को उस लक्ष्य तक पहुँचाना है जो

आपने तय किया है, यदि आप अपनी बात को कभी धोका नहीं देते तो आपकी सफलता 100 % सुनिश्चित है|

2- कर्मचारियों/सहयोगियों की देखभाल करें

एक बिजनेसमैन होने के नाते यह आपका फ़र्ज़ बनता हैं कि आप अपने सहयोगियों की देखभाल करें जिससे आपको

daily updates भी मिलती रहती हैं और कर्मचारी भी खुश रहते हैं| वो कहते हैं ना अंग्रेजी में,

“sharing is caring” और “if you care for your employees then they will care of your business”

3- बड़ा नाम बनाने के लिए लक्ष्य बनाएं

एक शानदार कम्पनी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अच्छी सेवा के साथ – साथ अच्छे उत्पादों का भी उत्पादन करना पड़ेगा,




और उसके साथ अपने महान विचार भी जोड़ दीजिये जिससे लोग आपकी बातों से ही आपके उत्पाद (product) को

और उसकी क्वालिटी को समझ जाएँ|

4- सावधान रहने की जरूरत




यह बात साधारण सी तो लगती है पर होती नहीं है, हम चाहें तब भी कही न कहीं चूक कर ही देते हैं जिससे हमे आगे बहुत नुकसान उठाना पड़ता है|

  • जैसे कि अपनी कम्पनी के हिस्सेदार (business partner) के प्रति सचेत रहना
  • बिज़नस में संभावित आने वाली परेशानियों के प्रति सचेत रहना
  • बुरे कर्मचारियों के प्रति सचेत रहना

कुल मिला कर अपने आँख और कान खुले रखने के साथ ही साथ अपने दिमाग का इन चीज़ों के लिए भी इस्तेमाल करना अति आवश्यक है|

और पढ़ें- नया business कैसे शुरू करें 

5- निर्णय और कार्य प्रणाली– (single commitment work)

कार्य प्रणाली के अनुसार जो भी निर्णय आपने लिया है, उसे पूरा करना भी आपकी जिम्मेदारी है| 

  • आपने जो निर्णय (decision) लिया है उसे एक तरह से लॉक कर दे और उस पर काम करें|
  • अपने टीम members के साथ साझा करके नए विचार ले इसके प्रति|
  • जो भी पहला निर्णय हो उसके ही जैसा एक और विकल्प तैयार रखें|





6- अपने कार्य के लिए तैयार रहें

ऐसा बिलकुल न करें कि आपने सब कुछ प्लान कर लिया पर उसपर कोई कार्य ही नहीं हो रहा, ऐसे आप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुँच पायेंगे|

7- समय का ध्यान रखें




एक बिजनसमैन होने के नाते आपको समय का ख़ास ध्यान रखना है जैसे-

  • किस समय बाजार में उछाल आता है कब बाज़ार नीचे जाता है|
  • किस समय आप अपना उत्पादन करें जिससे माल बेकार न जाए|
  • आपको अपने प्रतिद्वंदी को देखते हुए भी कुछ कार्य सही समय पर करने चाहिए|

8- कभी हार नहीं मानें





यह सबसे महत्वपूर्ण बात होती है किसी भी व्यवसायी के लिए, कभी- कभी व्यवसाय ठीक तरह न चलने पर अधिकतर लोग हार मन जाते हैं और परिणाम होता हैं व्यवसाय बंद होना|




लेकिन आपको ऐसा नहीं करना, दुसरे लोगों को देखते हुए अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाना है और आगे बढ़ते रहना है|

ये थे 8 Golden Rules for Businessmen जो कि आपकी बिज़नस में जरुर मदद करेंगे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *